Blog Details Title

मेरे गुरु से मुलाकात |

जीवन में गुरु का बहुत महत्व होता है वह हम से बेहतर जीवन को देखकर समझ कर अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर हमें शिक्षा देते हैं| कल मेरी मुलाकात मेरे गुरु से हुई उन्होंने जो मुझे कहा वह मैं आपको बताना चाहती हूं|

1,  स्वयं से प्रेम करो

  हम स्वयं से प्रेम करते हैं तब हम अच्छे बनने का प्रयास करते हैं अच्छी बातें करते हैं अच्छा व्यवहार करते हैं और हम यूनिवर्स में वह संदेश भेजते हैं कि हम इसका सबसे अच्छा और बेहतरीन हिस्सा है और इसी तरह से अगर हर व्यक्ति स्वयं से प्रेम करें तो वह अच्छा बनता है और पूरा समाज अच्छा बनता है|

  1. यूनिवर्स में सिर्फ अच्छे संदेश भेजो|

आपकी सोच और विचार में एक बात निश्चित होनी चाहिए कि आप इस यूनिवर्स में अच्छे संदेश भेजते हैं मेरे साथ सब अच्छा होगा मेरे लिए सब लोग अच्छे हैं इस पूरी दुनिया का हर कण मुझे आगे बढ़ाने में और सुरक्षा देने में लगा हुआ है और यही संदेश जब आप भेजते हैं और वही संदेश वापस लौटकर आता है इसीलिए कभी भी ऐसा संदेश मत भेजो जो तुम नहीं चाहते पूरी दुनिया में यूनिवर्स में वह संदेश भेजो जो तुम्हें चाहिए और वही होगा|

  1. अच्छे गाने सुनो जो पसंद है वह करो जो तुम्हें अच्छा बनाता है दिमाग को सुकून देता है अच्छे विचार उत्पन्न करता है वही बात बोलूं लिखो और समझो और कहो और यह आपका जीवन बदलने का एक आधार होता है|
  2. अपने शरीर की स्वच्छता और विचारों पर ध्यान दो अगर आप अपने आप से प्रेम करते हो तो अच्छे कपड़े पहनो अच्छे देखो अपने आप को इतना महत्व दो कि दुनिया आप को महत्व देने लगे जिस तरह से आप अपने आप को रखोगे| यह दुनिया भी आपको वैसे ही रखेगी अगर आप भिखारी बन कर आओगे तो दुनिया भिखारी की तरह रखेगी अगर राजा बनना चाहते हो तो राजा की तरह व्यवहार करो|
  3. औरतों की आंखों में आंसू नहीं होने चाहिए|

और पिक रोक कर अपने आप को कमजोर और लाचार बना देती है लेकिन अगर आप इस लाचारी और कमजोरी से ऊपर उठ जाए तो सामने वाला आपके सामने घुटने टेक देता है |कभी किसी के सामने मत रहो कभी किसी को अपनी तकलीफ मत समझा करो तभी किसी को अपने दुखों का दूसरा मत रहो हमेशा कहो कि मैं हर परिस्थिति में बहुत बेहतर हूं मैं किसी भी परिस्थिति से निकल सकती हूं मैं कुछ भी कर सकती हूं और यही जीवन की सच्चाई होने वाली है|

6. मेरे गुरु के चेहरे पर बहुत तेज है उनका शरीर उनका मन इतना पावन और निर्मल है कि वह थोड़ी देर में ही आपका जीवन बदलने की क्षमता रखते हैं हमें अच्छे लोगों से संपर्क हमेशा आगे बढ़ाते हैं और आपको यह याद रखना होगा कि एक गुरु आपका जीवन बदल सकता है|

  • Related Tags:

Leave a comment