आशीष रंजन सिंह जी की पासवान जी को सद्भावना
आशीष रंजन सिंह जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग में प्रोफेसर हैं बहुत ही दिल को छूने वाले अंदाज में उन्होंने पासवान जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं उन्होंने पासवान जी को बहुत अच्छे शब्दों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और वह इस तरह से है|
पासवान जी आज तक सबसे प्रसिद्ध और पसंद किए जाने वाले नेताओं में रहे उनकी हाजीपुर विधानसभारही इससे पहले कि वह समस्तीपुर जाते और बिहार में एक जबरदस्त जाति का जंजाल बिछा है ऐसे माहौल में पासवान जी ने उस राजनीति में अपनी जगह बनाई जहां जाति के आधार पर जगह बनाना बहुत मुश्किल है पासवान जी ना सिर्फ अपनी समाज का बल्कि समाज के हर तबके का काम किया और आज भी उनको एक किसी जाति विशेष के नेता के रूप में नहीं समाज के एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में याद किया जाता है|
बहुत लंबे समय तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पासवान जी के नाम रहा जिसमें कि उन्होंने सबसे ज्यादा वोट लिए थे किसी भी कांस्टीट्यूएंसी में जीत के लिए| रेलवे मंत्री होते हुए उन्होंने हाजीपुर को न्यू ईस्ट सेंट्रल जोन ऑफ़ रेलवे बना दिया और उसका किस हद तक विकास हुआ किस को कोई भूल नहीं सकता रामविलास पासवान उन नेताओं में से हैं जिनको लोग ना सिर्फ अपने जीवन में बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगे उनका समय से पहले अंत हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा नुकसान है उनके बेटे चिराग पासवान ने बचपन में से जो देखा होगा पापा को काम करते हुए निश्चित तौर पर वह वैसा ही करने की कोशिश करेंगे जैसा कि रामविलास पासवान जी क्या करते थे लास्ट लाइन न्यूज़ की तरफ से भी राम विलास पासवान जी को भावभीनी श्रद्धांजलि हमारे पूरे परिवार की तरफ से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित