1964 में कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड में पैदा हुई कमला हैरिस श्यामला हैरिस की बेटी जो अच्छा खाना बनाना जानती है जमैकन पिता भारतीय मूल की माता की संतान कमला हैरिस सिविल राइट मूवमेंट के थ्रू अपने जीवन में कानून से परिचय में आई जब छोटी थी थी और उसके मम्मी पापा उसको क्रैडल में बिठाकर सिविल राइट मूवमेंट के भीड़ में ले जाते थे और बढ़ी हुई तो देखा कि वहां लड़ने वाले वकील थे और इसीलिए उसे लगा कि वह कानून की पढ़ाई करेगी हार्वर्ड लॉ स्कूल में ग्रेजुएशन किया और अपनी मां को कैंसर से लड़ते देखा उसकी मां ने उन्हें एक बात सिखाई की दुनिया में बहुत कुछ गलत हो रहा है तुम क्या करोगे उठो खड़े हो और बदलने की कोशिश करो उनकी मां को उन्होंने देखा कि एक अकेली मां अपनी दो बच्चियों को पार्टी है और अपने जीवन का मकसद साफ सुथरा रखती है शामला हरीश का जीवन पूरी तरह से अपने मकसद के लिए था एक तरफ बच्चों को अच्छी परवरिश देना और दूसरा अपना कैंसर का रिचार्ज करना हमेशा अपने बच्चों को सिखाया कि जीवन में मुश्किलें आएगी इतना आसान नहीं है जीवन और तुम्हें उसके लिए तैयार रहना है
कमला हैरिस को अपने जीवन में तकलीफ लेने की और उनसे आगे बढ़कर काम को करने की आदत बचपन से है कैलिफ़ोर्निया की डेमोक्रेटिक पार्टी से वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव जीतने से पहले उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से टिकट लिया था लेकिन पैसों की कमी के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा | राइट मूवमेंट के दौरान चार्ल्स हैमिल्टन उनकी प्रेरणा के स्रोत रहे उनकी मां ने उनको एक ब्लैक अमेरिकन अफ्रीकन अमेरिकन लड़की की तरह पाला और अपने बारे में और अपने पूरे जीवन के बारे में उनको सच्चाई और धरातल पर रखा|
हेलो ग्रेजुएट होना कमला का सपना था और उसी ने अमेरिका में होने वाले काले लोगों के प्रति अत्याचार के बारे में इतनी अधिक प्रेरणा दी कि वह राष्ट्रपति की कुर्सी तक जाकर उस को बदलने की हैसियत रखती है|
खाना बनाने और कृषि क्रोशिया बनाने में माहिर कमला जीवन की हर बारीकी को इतनी बेहतरीन तरीके से संभाल लेती है कि उपराष्ट्रपति के पद पर काम करना उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं होगी जीवन में कानून बहुत अधिक जरूरी है और यह हमें जीवन की सच्चाई को बताता है जहां हम एक साधारण मानवीय भावनाओं से ऊपर उठकर कुछ काम करने की समझ बना लेते
कमला हैरिस हर उस लड़की का और अकेली मां का संभल है जो जीवन में संघर्ष कर रहे हैं और यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है कि आप अपने मूल्यों पर चले क्योंकि एक न एक दिन आपको जीवन में वह मूल्य सफलता दिला देंगे अपनी किताब में वह अपने जीवन की सारी बातें लिखती है द ट्रुथ वी होल्ड