एक परफॉर्मेंस आर्टिस्ट है युगोस्लाविया में जन्मी जिन जिन को उनकी मां ने कभी भी किस नहीं किया और उनके मम्मी पापा आपस में बहुत बहस किया करते थे बचपन में प्यार से मरहूम रही मरीना अब्रामोविच परफॉर्मेंस आज की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है और क्यों जरूरी है आज उनकी कहानी बताना मरीना अपने काम से अपनी कला से लोगों के अंदर की भावनाओं को निकालने में कामयाब हो जाती है उनका एक परफॉर्मेंस बहुत फेमस है जिसमें वह एक जगह खड़ी रही और एक टेबल पर बहुत सारी चीजें रख दी गई जिसमें की सोई थी कैमरा था ब्लेड था कुछ नुकीली चीज है थी न्यूजपेपर थे धागे थे कपड़े थे और भी बहुत कुछ था कुछ चीजें थी जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकती थी और कुछ नहीं और उस पर लिखा था कि कुछ 6 घंटे के लिए कोई भी इंसान इन चीजों को लेकर के मरीना के शरीर के साथ कुछ भी कर सकता है मरीना ने सबको को खुली छूट दी थी उनके शरीर के साथ कुछ भी करने की और उसमें उन्होंने पाया कि एक आदमी ने उनके कपड़े उतार दिए एक आदमी ने उनको ब्लेड से काटा एक ने उन पर कांटे चुभे और बाकी लोगों ने जो भी चीजें थी जो कि नुकसान नहीं पहुंचाने वाली थी उनका इस्तेमाल भी किया और जब यह खत्म हुई तब मरीना के शरीर पर खून था घाव थे और वह नंगी खड़ी थी इस परफॉर्मेंस के द्वारा को यह बताना चाह रही थी कि अगर आप लोगों को खुली छूट दो तो वह आपका क्या हाल करेंगे जब किसी को लगता है कि आप कमजोर है तो वह आपको चोट पहुंचाते हैं आपकी तकलीफ पर हंसते हैं और आपको और ज्यादा तकलीफ देने की कोशिश करते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि आप कमजोर नहीं है तो लोग पीछे हट जाते हैं और इसका सबसे बड़ा सबक यह है कि कभी भी लोगों को यह महसूस मत होने दो कि तुम कमजोर हो क्योंकि कमजोर इंसान हमेशा और कमजोर बनाया जाता है मारा जाता है पीटा जाता है और बेबस कर दिया जाता है कमजोरी आपको कोई दया यह सहायता नहीं दिलाने वाली वह आपको और कमजोर बना कर लोग आपको मारेंगे पिएंगे कांटा चुभ आएंगे और आपको ब्लेड से काट देंगे
मरीना उसने परफॉर्मेंस बहुत प्रसिद्ध है और वह है जब न्यूयॉर्क में वह 3 महीने के लिए एक ही म्यूजियम में बैठी रही और 7000 से ज्यादा लोग आए और उनको कहा गया कि मरीना की आंखों में आंखें डाल कर बैठो इसे बहुत सारे लोगों ने भाग लिया और लोग मरीना के सामने अपने भाव व्यक्त करने में ज्यादा आता नहीं लगी