जिस तरह की सच्चाई बॉलीवुड के बारे में उजागर हो रही है |बस शर्मनाक होने के साथ-साथ आश्चर्यजनक है |जिन लोगों को हम अपना आदर्श मानते हैं और सोचते हैं कि काश हम भी उनके जैसे बन जाए आज यह सोचकर लगता है कि ज्यादा अच्छा है हम उनके जैसे नहीं है |जिस आधार पर बॉलीवुड इंडस्ट्री चलती है एक सुंदर शरीर और अलग तरह का दिखावा जो कि समाज में उपस्थित नहीं है |और जो सपनों की दुनिया यह बॉलीवुड दिखाता है उसमें अगर इतनी गंदगी है या जो सपनों की दुनिया बना रहे हैं उनके ही दिमाग इतने अव्यवस्थित है या उनको उन सब चीजों का सहारा लेना पड़ता है जो समाज में वर्जित है तथा अगर हमारे छोटे बच्चे और जवान पीढ़ी उस रास्ते पर चलने लग जाए तो पूरा का पूरा देश समाज बर्बाद हो जाएगा|
सुशांत सिंह राजपूत भी शायद अपने आप को इस चक्र से नहीं निकाल पाया और आखिर में हार मान कर उसने जिंदगी को अलविदा कह दिया दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्री जो कि इतनी सुंदर है और एक ऐसे पिता की पुत्री है जिसने खेल की दुनिया में अपना नाम कमाया खेल की दुनिया में टिके रहने के लिए आपका शरीर और मन और दिमाग बहुत स्वस्थ होना चाहिए मुझे नहीं लगता कि खेलते हुए उस समय में आप कोई ड्रेस लेते हैं और उसके नशे में आप अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं और इसीलिए इस ओवर परफॉर्मेंस को रोकने के लिए डोपिंग जैसे टेस्ट बनाए गए हैं लेकिन जो सितारे इनको कि हम सपनों की तरह देखते हैं जिनके जैसा बनना चाहते हैं इनके जैसा काम हम करना चाहते वह अगर अपने दिमाग को नियंत्रित करने के लिए किसी नशे का किसी दवाई का या किसी तेल का सहारा लेते हैं बहुत आश्चर्यजनक और शर्मिंदा होने लायक है
क्या दीपिका युवा लड़कियों को यह शिक्षा देगी कि तुम भी कोई ड्रेस ले लो कोई माल ले लो और फिर तुम उसको खाओ और मुझे एक चीज समझ में नहीं ड्रग्स लेने के बाद अपने आप को व्यवस्थित कैसे रखते हैं इसी नशे में किसी बाहरी वस्तु के नशे में दिमाग को तो बोल देना और उससे फिर काम निकालना मुश्किल लगता है लेकिन जो सुनने में आया है कि अगर आप ड्रेस नहीं लेते हैं तो आप इंडस्ट्री में नहीं कर सकते हैं अगर आप बेडशीट टाइप नहीं करते हैं तो आप इंडस्ट्री में चल नहीं कर सकते हैं
क्या बेडशीट टाइट करना और ड्रेस लेना कि फिल्म इंडस्ट्री में जाने का और कामयाब होने का नुकसा नुस्खा है अगर ऐसा है तो यह बहुत शर्मनाक है और इसमें एक तरह का प्रतिबंध और नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है सरकार को बड़े स्तर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नियम और कानून तय करनी चाहिए और हर काम की हर जुल्म की सजा में तय करनी चाहिए |