जिंदगी में आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो जीवन के किसी भी मोड़ पर किसी भी परिस्थिति में अपने आपको कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ा लेते हैं लेते और कुछ लोग होते हैं जिनके पास कोई बहाना नहीं होता है उनके पास किसी बात की कमी नहीं होती है और ना ही उनके पास कोई और ऐसा कारण होता है जिससे कि वह अपने मकसद में कामयाब ना हो |
आपको अक्सर ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो जीवन के हर मोड़ पर बहाना बनाने में माहिर होते हैं इनके पास वाहनों की कोई कमी नहीं होती इनके पास किसी भी काम काम को करने का कोई कारण नहीं होता| वह लोग हैं जो हर चीज के लिए बहाना होता है आप उनको खेलने के लिए कहे तो उनके पास टाइम नहीं होता है आप उनको पढ़ने के लिए कह तो भी उनके पास टाइम नहीं होता है और आप उनको किसी काम के लिए उनके पास टाइम नहीं होता है और ऐसा कुछ भी नहीं होता है कि वह अपने जीवन में बहुत बड़ी कामयाबी ले रहे हैं कुछ लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो हर वक्त व्यस्त रहते हैं और आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि वह इतना कुछ कर पा रहे हैं और जब आप उनसे सवाल पूछते हैं कि क्या आप इतना समय कैसे निकालते हैं और उनके पास एक सीधा सा जवाब होता है कि यह काम मैं कर लेता हूं क्योंकि मुझे पसंद है अमित कुमार मिश्रा ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास आगे बढ़ने के लिए हजार कारण है और काम को कर दिखाने की करोड़ों वजह है |अमित कुमार मिश्रा व्यक्ति हैं जिनके पास अपनी कामयाबी और अपने काम के लिए कोई बहाना नहीं है ना कोई ना पैसों की कमी ना समय की कमी और ना ही किसी चीज को सीखने की कमी और यह कहानी है इसलिए ले रही हूं क्योंकि एक व्यक्ति जो जीरो से शुरू करता है और उसके बाद वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ता है यह उसी हिम्मत और कामयाबी की कहानी है |अमित कुमार मिश्रा की कहानी एक संघर्ष की कहानी है एक तो शुरुआत की कहानी है एक बनने की कहानी है और अपने मकसद को जी कर दिखाने की कहानी है इस कहानी में आपको संघर्ष मिलेगा आपको उम्मीद मिलेगी आप लोगों को साथ लेकर चलने का जज्बा मिलेगा और आपको भविष्य बेहद सुनहरा नजर आएगा|
अमित जी की अपनी वर्कशॉप है जिसने यह गाड़ियों की सर्विस करते हैं और इनका कंपनी का नाम है इनकी कंपनी का नाम है ट्रंप मोटर्स करनाल रोड, आजादपुर इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ आ जाएंगे तो सी 14 मैं ट्रंप मोटर्स एक बहुत अच्छा वर्कशॉप और की कार की सर्विस के लिए आपको मिलेगा ट्रंप मोटर्स शुरुआत में शेवरलेट कंपनी की ही गाड़ियों की सर्विस हुआ करती थी लेकिन अब इसमें सारे ब्रांड और मल्टी ब्रांड की गाड़ी की सर्विस होती है आपको सर्विस में कोई कमी नहीं लगेगी और किसी भी तरह की शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा
आज की तारीख में अमित जी के पास 60 से ज्यादा का स्टाफ है और 10 से ज्यादा महिलाएं काम करती है ऑफिस के अंदर का माहौल बहुत ही अच्छा है और सभी लोगों को अपना काम करने का मौका मिलता है अमित जी की पत्नी अनामिका इस कंपनी में डायरेक्टर है और दोनों ही चला रहे हैं| महिला और पुरुषों के नजरिए से अमित जी का वर्कशॉप एक बहुत ही अच्छा और साफ सुथरा वर्कशॉप है जिसमें कि आप महिला होने के नाते भी आकर अपनी गाड़ी की सर्विस कराने में आपको किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी और आप अच्छी तरह से इसमें अपना अपने काम को और देख भी सकते हैं और गाड़ी की सर्विस में आपको मिलेगा जो आप चाहते हैं|
जब आप ट्रंप मोटर से अपनी कार की सर्विस के लिए जाएंगे तो आपको यह देखकर अफसोस नहीं होगा कि आप गलत जगह आगे बल्कि आपको लगेगा कि आपने सही जगह जगह चुनी है जब आप इनकी यहां सब इसके लिए जाएंगे तो आपको एक अच्छी सर्विस का अनुभव मिलेगा और आप यह पाएंगे कि यहां पर आपकी गाड़ी की सर्विस के लिए हुनरमंद और अनुभवी कार्यकुशलता कार्य करता है और जिन जो कि अमित जी के साथ चलते हैं और इनके मकसद को और इनकी काम को अच्छी तरह अंजाम देते हैं
इस कंपनी में ना सिर्फ गाड़ियों की सर्विस होती है बल्कि इसमें आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी और इसके अलावा आपको और रोड सर्विस की सुविधा और भी कार से संबंधित सूचना जो कि आप चाहते हैं आपको हर तरह की सुविधा दी जाएगी काम करने का तरीका सुविधा के हिसाब से ग्राहक ई सुविधा के हिसाब से चलता है और आप इन से एक बार सर्विस लेने के बाद अब कभी भी फोन करिए हमेशा आपकी फोन का जवाब दिया जाएगा और आपको तुरंत किसी भी किसी भी परेशानी के लिए सहायता पहुंचा दी जाएगी| अमित जी की पत्नी अनामिका जी भी काम में काफी अनुभवी हैं और अब इसके बाद जो कि एक यूनिट इन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया करनाल, रोड आजादपुर में है|
अगली यूनिट गुड़गांव मे खोलने की तैयारी कर रहे हैं और कभी किसी कंपनी में एक मैनेजर की पोस्ट पर काम करते हुए आज उसी कंपनी के मालिक है|