बुंदेलखंड में 5 महिलाओं से शुरू हुआ एक महिला संगठन जिसकी महिला साथी ने गुलाबी रंग सिर्फ इसलिए छीन लिया नीला चुनती तो बीएसपी का होता हरा चुनती तो मुलायम सिंह केसरी चुनती तो बीजेपी का हो जाता और दुकान में गुलाबी साड़ी पड़ी थी इसलिए वही रंग ले लिया बिना यह जाने कि बरसों पहले गुलाबी रंग को महिलाओं से जोड़ा गया है और पिंक कलर महिलाओं का एक पहचान है|
भारत में महिलाओं की ऊपर अत्याचार बहुत अधिक होते हैं| बचपन में शादी कर दी जाती है| मां बाप यह सोचकर नहीं पढ़ाते हैं कि कितना भी पैसा लगाओ इसके आने वाली तनख्वाह और इसे आने वाला फायदा तो ससुराल कोई होगा इसीलिए लड़की को पढ़ाया नहीं जाता है उसके ऊपर पैसे ज्यादा खर्च नहीं किया जाता है|
ससुराल में जाएगी तो सांसे समझती कि यह कहां से खुशियां मेरे घर में आ गया है जो पहले तो मेरे बेटे का मन ले लेगी फिर मेरा सामान फिर मेरी जगह खत्म करेगी तो सांस पहले दिन से बहू को प्रताड़ित करना शुरू कर देती है और कुछ इलाकों में तो यह हाल है कि सास इतना ज्यादा प्रताड़ित करती है बहू को भी जीना ही मुश्किल हो जाता है और उसमें उनकी बेटी तो पढ़े-लिखे हो या अनपढ़ पूरा पूरा साथ देते हैं|
अब एक महीने में देखकर रिश्ते तय करके शादियां कर ली जाती है तो लड़का लड़की को इतना लगाव नहीं हो पाता और यकीनन लड़का अपनी मां की बात मानता है और वैसे भी भारतीय पुरुष मम्मी का बेटा बहुत ज्यादा है|
मम्मी इस बात में बड़ी खुशी होती है कि मेरा बेटा ममास बॉय है|
गुलाबी गैंग अपने ऊपर हुए अत्याचारों की पराकाष्ठा को रोककर जीवन बचाने की होड में शुरू हुआ एक संघर्ष है| बढ़ते बढ़ते इसने महिलाओं में वह आत्मविश्वास पैदा किया कि वह अनपढ़ होते हुए अकेले होते हुए दूसरी महिलाओं का सहारा दे सके और यहां तक कि शारीरिक ताकत को उन्होंने अपने में उत्पन्न किया और उसकी ट्रेनिंग और उसको मानसिक रूप से अपना हथियार बनाया|
इस ताकत का अंदाजा मुझे तब लगा जब मैं मोना अल्ताबी का एक यूट्यूब वीडियो देख रही थी|और उसे पैड्डॉक में मोना ने भारत में गुलाबी गैंग की बात की|
समय परिस्थितियां आप को लड़ना सिखा देती है और जिंदगी के बहुत सारे दांव पेज भी जैसे आप अपना जीवन बचा कर दूसरों का सहारा बने बुद्ध ने कहा है आपका दर्द बहुत निजी होता है समय परिस्थिति कैसी आएगी भी हम तय नहीं कर सकते लेकिन उसको जवाब कैसे देना है यह पूरी तरह हमारे हाथ में और आने वाली मुसीबत की तैयारी आज से अभी से करें गुलाबी गैंग उस सब बातों का जवाब है जो छोटी जगह पर पुरुष प्रधान समाज में जहां महिला खड़ी नहीं हो सकती वहां वह उन्हें पुरुषों का प्रतीक डंडा लेकर उन्हीं को उनकी औकात दिखा देती है आइए इस गुलाबी गैंग को प्रणाम करें और इसे अपने दिमाग और विचारों में उतार ले