Blog Details Title

मिशन पे बैक टू सोसायटी डॉ राजकुमार दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय

मिशन  पे बैक टू सोसायटी  डॉ आंबेडकर अकादमी मसौता गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मैं स्थित है और किसी संस्था का मुख्य काम है समाज के उन बच्चों को शिक्षा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना जो की आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक, रूप से कमजोर है| ऐसे बच्चे जिनके मां बाप नहीं है या जिनके बाबा बहुत गरीब है बहुत सारे बच्चे जो एकल मां बाप की औलाद है| और जिनका कोई बंधा काम का साधन नहीं है यह बच्चे इतने गरीब होते हैं कि इनको बैठकर पढ़ने के लिए जगह नहीं मिलती और एक किताब पाना उनकी जीवन में बहुत मुश्किल होता है मिशन  पे बैक टू सोसायटी  डॉ आंबेडकर अकादमी मसौता गाजियाबाद उत्तर प्रदेश एक ऐसी संस्था है जो इन बच्चों को रहने खाने और पढ़ने की सुविधा देती है और साथ में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और वे समाज के कई लोग जो पढ़े लिखे हैं या जिनके पास इन बच्चों को आर्थिक सहायता देने का मन है वह इस संस्था से जुड़ते हैं और इस तरह से यह संस्था समाज में उन बच्चों को एक स्तर पर लाने की कोशिश कर रही है जिनका की कोई नहीं है और एक अच्छा खासा हुनर समाज में खत्म होने से बच जाता है

डॉ राजकुमार दयाल सिंह विश्वविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर अपने समाज और मिशन को लेकर के हमेशा मुस्तैद रहने वाले राजकुमार हर वक्त यह कोशिश करते हैं कि किस तरह से समाज में ऐसे तबके से आते हैं जिनके आर्थिक पारिवारिक और सामाजिक स्थिति खराब होने की वजह से नहीं पढ़ पाते हैं उनको हम किस तरह मदद करें और उनको किस तरह आगे बढ़ाएं

 लड़कियों को शिक्षित करने के लिए सावित्रीबाई फुले संस्थान भी इसी संस्थान के तहत चलाया जा रहा है जिसमें लड़कियों के रहने खाने और पढ़ने की सुविधा दी जाती है मिशन  पे बैक टू सोसायटी  डॉ आंबेडकर अकादमी मसौता गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मेधावी छात्रों को आईएएस पीसीएस एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क आवश्यक स्वाध्याय का वातावरण उपलब्ध कराता है और यह संस्था अंबेडकर के विचारों को और उनके मिशन के आधार पर चलती है इस संस्था में एडमिशन के लिए आपको लिखित परीक्षा पास करने के बाद एक साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है जिसमें कि आपको आपके उद्देश्य को आपके उद्देश्य के प्रति आप की प्रतिबद्धता और आपका आर्थिक सामाजिक भूमिका लिखी जाती है जिसमें की साक्षात्कार करने वाले लोग यह देखते हैं कि आपको वाकई में संस्था की जरूरत है या मिशन लेकर यह संस्था चलती है उसमें आप जैसे बच्चों को फायदा होने वाला है

 इसकी विचारधारा और मिशन बहुत बड़े परिवर्तन करने में हर साल 50 बच्चों को हर साल 50 बच्चों को उनके पढ़ाई के साक्षात्कार  सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर प्रवेश दिया जाता है और इस तरह से बचे एक अच्छे माहौल में पढ़कर अपना भविष्य मारने में कामयाब होते हैं

 राजकुमार ने हमें बताया कि हम सब अपने पर्सनल लेवल पर इसे संस्था को सपोर्ट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि समाज के वो लोग जो गरीब तबके को आगे बढ़ने देखना चाहते हैं इस संस्था को मदद करेंगे मिशन  पे बैक टू सोसायटी  डॉ आंबेडकर अकादमी मसौता गाजियाबाद उत्तर प्रदेश  सही मायनों में समाज के उन लोगों में परिवर्तन लाने में कामयाब हैं जिन्हें की शिक्षा की और सहायता की जरूरत है | 

https://www.mpbsindia.org/Home/index , 9818825621

  • Related Tags:

Leave a comment