Blog Details Title

साड्डा हक ऐथे रख भाग 3

लोकसभा से स्वार्थी होते हैं अपना फायदा देखते हैं अपने फायदे के लिए किसी को भी बदनाम करने से नहीं झुकेंगे इसलिए यह मत सोचो उसने ऐसा क्यों किया इसने ऐसा क्यों किया अपनी लड़ाई खुद लड़ो जब तक तुम मजबूत हो लड़ाई लड़ सकते हो दुनिया तुम्हारा साथ देगी वरना सब स्वार्थी होते हैं सबको अपना फायदा देखना है और सब वही करेंगे जो उनके हक में बैठ कर इंतजार करना रोना लोगों के बारे में सोचना यह सब बेवकूफ या है अपना हक लो और सामने वाले को यह दिखा दो कि जिससे तुम्हारी पाला पड़ा है अब तुम्हारी जिंदगी खतरे में है सावधान

  1.  आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि देखो कितना स्वार्थी है सब अपने ही बारे में सोचता है अगर आप ठीक से मानव स्वभाव को समझें तो यह बात सोलह आने सच है कि हम सबसे पहले सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं|

  2.  कभी-कभी इंसान इतना स्वार्थी हो जाता है कि वह अपना मतलब साधने के लिए किसी का भी नुकसान पहुंचा देता है कुछ महिलाएं इतनी स्वार्थी होती है कि अगर उसकी शादी नहीं हो रही है तो किसी भी शादीशुदा आदमी का साथ दे देती है कुछ टाइम के लिए उसे सब कुछ देकर उसका घर परिवार उजाड़ कर उसके बच्चों को अनाथ कर अपने स्वार्थ की पूर्ति करने लग जाती है|

  3. जब किसी को बहुत अधिक भाव मिलता है और कोई एक व्यक्ति उसको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है हाथ में माइक पकड़ा दिया भाषण दे रहे हैं हालांकि भाषा तोतली है बोलने में हक लाते हैं फिर भी बोल रहे हैं तो किस को अच्छा नहीं लगेगा भाड़ में जाए मानवीय मूल्य अब हमारा काम निकल रहा है तो क्या फर्क पड़ता है|

  4.  झूठ चालाकी होशियारी से लोग अपना फायदा उठाने में    हिचकी चाहते नहीं हैकिसी का भी जीवन बर्बाद करके अगर अपना फायदा निकल रहा है तो क्या फर्क पड़ता है|

  5.  कुछ लोग इतनी ज्यादा चालाक होते हैं क्यों पूरी  गणित बिठा लेते हैं अपने जीवन की कि इसको इस तरह से जीवन से बाहर निकालना है इसको इस तरह से लाना है यहां हमारा फायदा होगा इसके बाद यह होगा और अपने बारे में सारा सही करके चाहे किसी का जीवन बर्बाद हो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता

  6.  जीवन एक बात हमेशा याद रखें कभी यह नहीं सोचा कि उसने ऐसा क्यों किया उसने ऐसा क्यों नहीं किया इसका जो फायदा है वह करेगा आप अपने हक के लिए लड़ाई करें

  7.  दूसरों के बारे में सोचने में समय बर्बाद नहीं करें क्यों कर दिया ऐसा कैसे हो सकता है अरे जिसको जो करना है वह करेगा तुम अपने हक की लड़ाई लड़ो साड्डा हक एथे रख

  8.  जबतक आप अपना जोर नहीं दिखाएंगे दुनिया आपको नहीं मानेगी लड़ाई लड़ो मजबूत रहो

  • Related Tags:

Leave a comment